मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नरसिंहपुरवासियों को दी बड़ी सौगात

 


मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ लागत के अत्याधुनिक जिला चिकित्सालय भवन का लोकार्पण 


भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 14, 2019, 19:13 IST


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नरसिंहपुर के रहवासियों को बड़ी सौगात देते हुए चिकित्सा के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 100 बिस्तरीय श्री शंकर लाल दुबे जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का  लोकार्पण किया। इस भवन की लागत 10 करोड़ 65 लाख 15 हजार रुपये है। नया भवन बन जाने से मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने लोकार्पण के बाद नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, न्यू बॉर्न बेबी यूनिट, प्रसव कक्ष एवं प्रसवोत्तर वार्ड तथा ब्लड बैंक बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौ. शंकरलाल दुबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पौधरोपण भी किया।


इस अवसर पर जिले के प्रभारी वित्त, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।